नयी दिल्ली , दिसंबर 12 -- कांग्रेस के के. सी. वेणुगोपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और केरल के महान संत एवं समाज सुधारक नारायण गुरु की मुलाकात के इस वर्ष 100 साल पूरे होने के मौके पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करने की मांग की।

श्री वेणुगोपाल ने कहा कि दोनों महान हस्तियों की पहली मुलाकात 12 मार्च 1925 को वर्कला के शिवगिरी मठ में हुई थी, जहां उन्होंने अस्पृश्यता उन्मूलन, जातिगत समानता और सामाजिक न्याय के विचारों पर चर्चा की थी। नारायण गुरु के विचारों से गांधी जी बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने केरल के महान संत को अपना आध्यात्मिक गुरु भी माना था। कांग्रेस सदस्य ने दोनों के सम्मान में स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करने की मांग की।

तृणमूल कांग्रेस की सयानी घोष ने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अमेरिका और ब्रिटेन के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पर्यटकों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। प्रदेश खासकर कोलकाता में बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आते हैं। इसे देखते हुए अमेरिका और ब्रिटेन से सीधी उड़ान शुरू की जानी चाहिए, जिससे यात्रियों का पैसा और समय की बचत हो सकेगी।

भारतीय जनता पार्टी के अनुराग ठाकुर ने मदुरै के पास तिरुप्पारनकुंद्रम पहाड़ी स्थित सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में दीप जलाने को लेकर हो रहे विवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद वहां दीप जलाने से रोका जा रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं को दीप जलाने को सुनिश्चित कराने की सरकार से मांग की।

द्रमुक सदस्य इसे गलत बताते हुए आपत्ति जताने लगे और सदन के बीचोबीच आकर शाेरगुल करने लगे। शोरशराबे के बीच ही श्री ठाकुर ने अपनी बात पूरी की। इसी के बाद पीठासीन जगदम्बिका पाल ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए स्थगित कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित