गांधीनगर , दिसंबर 03 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के विकास को गति देने वाले हाई इम्पैक्ट प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा के लिए चौथी उच्च स्तरीय बैठक बुधवार को आयोजित की।

श्री पटेल ने आज यहां आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में कुल 11,360 करोड़ रुपए के कुल 27 प्रोजेक्ट्स के कामकाज की समीक्षा की। इन प्रोजेक्ट्स अंतर्गत रेलवे से जुड़े चार, उद्योग एवं खान विभाग से जुड़े छह और शहरी विकास विभाग के 15 प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर विस्तृत प्रेजेंटेशन तथा समीक्षा हुई।

उन्होंने राज्य के ऐसे हाई इम्पैक्ट प्रोजेक्ट्स की सर्वग्राही समीक्षा के उपक्रमों में अब तक तीन समीक्षा बैठकें आयोजित की हैं। इन बैठकों में लगभग 67 प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा के दौरान उनके दिए गए सुझावों के संदर्भ में सम्बद्ध विभागों द्वारा किए गए कामकाज पर भी इस चौथी समीक्षा बैठक में गहन विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए विकसित भारतएट2047 के विजन से सुसंगत विकसित गुजरात के लिए ये सभी विकासोन्मुखी हाई इम्पैक्ट प्रोजेक्ट इंटीग्रेटेड एंड हॉलिस्टिक डेवलपमेंट के लिए पथदर्शक हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट्स उनकी निर्धारित समयसीमा में पूर्ण हों तथा गुणवत्ता में कोई कम्प्रोमाइज न हो; यह सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश बैठक में दिए। इतना ही नहीं उन्होंने बैठक में राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव से कहा कि वे रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स में जमीन से सम्बद्ध मामलों के त्वरित निवारण के लिए सम्बद्ध जिला कलेक्टरों को निर्देश दें।

उन्होंने समीक्षा बैठक में जिन 27 प्रोजेक्ट्स की प्रगति की सघन समीक्षा की; उनमें रेलवे से जुड़े 4190 करोड़ रुपए के छह प्रोजेक्ट हैं। इन प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत सामखियाळी-गांधीधाम रेलवे के चार मार्गीकरण, राजकोट-कानालुस 122 किलोमीटर लाइन की डबलिंग, नलिया तथा वयोर के बीच नई ब्रॉडगेज लाइन, मोटी आदरज-वीजापुर गेज कन्वर्जन, वीजापुर-आंबलियासण गेज कन्वर्जन और नलिया-जखौ नई लाइन के प्रोजेक्ट शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में राज्य में समग्रतया रेलवे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने उद्योग एवं खान विभाग से जुड़े प्रोजेक्ट अंतर्गत धोलेरा में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट फेज-1 का डेवलपमेंट, नवसारी के पीएम मित्र पार्क में 65 एमएलडी जलापूर्ति योजना, बल्क ड्रग पार्क डेवलपमेंट, मोरबी के रफाळेश्वर के गति शक्ति कारगो टर्मिनल का निर्माण और भरूच के सायखा में 90 एमएलडी की डीप सी इफ्लुएंट डिस्पॉजिल पाइपलाइन आदि के 3657.62 करोड़ रुपए मूल्य के छह प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने डीप सी इफ्लुएंट डिस्पॉजल पाइपलाइन के कार्यों को समय पर पूर्ण करने की आवश्यकता पर बल दिया।

धोलेरा एसआई के सीईओ कुलदीप आर्य ने जानकारी दी कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का अधिकांश कार्य पूर्ण हो गया है और जेटको द्वारा 66 केवी सब स्टेशन के लिए तथा सिंचाई विभाग द्वारा उनके वर्कऑर्डर दे दिए हैं। शहरी विकास विभाग से जुड़े 15 प्रोजेक्ट्स अंतर्गत स्मार्ट सिटी मिशन में अहमदाबाद में 14 मेगावाट के वेस्ट टु एनर्जी प्लांट, खारीकट कैनाल डेवलपमेंट के एक से पांच फेज, गांधी आश्रम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट तथा वाडज में पीपीपी आधारित झोंपड़पट्टी पुनर्वास प्रोजेक्ट की भी बैठक में समीक्षा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित