गांधीनगर , अक्टूबर 02 -- गुजरात के गांधीनगर में सचिवालय से महात्मा मंदिर तक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन गुरुवार को शुरू किया गया।
सूत्रों ने बताया कि विजयादशमी के पावन पर्व पर गांधीनगर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन सचिवालय से आगे बढ़कर रूट के अंतिम स्टेशन महात्मा मंदिर तक सफलतापूर्वक शुरू किया गया है।
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के सतत मार्गदर्शन में मेट्रो रेल का कार्य और गतिवान बना है तथा हाल में सचिवालय तक चलाई जा रही मेट्रो रेल का और पांच स्टेशनों अक्षरधाम, जूना सचिवालय (जीवराज मेहता भवन), सेक्टर 16, सेक्टर 24 तथा अंतिम स्टेशन महात्मा मंदिर तक ट्रालय रन शुरू हुआ है।
यह ट्रायल रन पूर्ण होने के बाद मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) के समक्ष आवश्यक मंजूरियों के लिए प्रस्ताव रखा जायेगा और नूतन वर्ष के आरंभ में महात्मा मंदिर तक मेट्रो रेल की सुविधा मिलने लगेगी।
यह कार्य पूर्ण होने से अहमदाबाद तथा गांधीनगर के कुल 68 किलोमीटर के रूट पर स्थित 53 स्टेशनों को मेट्रो रेल सुविधा मिलेगी और यात्रा अधिक सस्ती, आरामदेह एवं प्रदूषणमुक्त बनेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित