धार , दिसंबर 14 -- धार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत धामनोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धामनोद पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी पप्पू पिता गोपाल सेमलिया उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम लोणी थाना मनावर जिला धार को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 10 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 09 जेडएच 0579 को भी जब्त किया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के मार्गदर्शन में की गई। मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए एसडीओपी मोनिका सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी धामनोद अपनी टीम के साथ लगातार सक्रिय हैं।
पुलिस द्वारा जब्त मशरूका की कुल अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है। इसमें 10 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार रुपये तथा मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये शामिल है।
आरोपी के विरुद्ध थाना धामनोद में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस आरोपी से यह भी पूछताछ कर रही है कि वह गांजा कहां से लाया था और कहां सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी धामनोद प्रवीण ठाकरे, उप निरीक्षक जयकिशन रायकवार, सहायक उप निरीक्षक राजेश गेहलोत, आरक्षक मनीष राठौर, रविन्द्र जमरे एवं योगेश निगवाल की सराहनीय भूमिका रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित