मैहर , दिसंबर 3 -- मध्यप्रदेश के मैहर जिले में मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में मैहर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को तीन किलो नौ सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल और जीवित कारतूस भी जब्त किए हैं।
मैहर पुलिस के अनुसार चंडी गंज कटरा मोहल्ले का सुनील चौधरी लंबे समय से गांजे का अवैध कारोबार कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को अवैध असलहे और गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित