सूरजपुर, अक्टूबर 07 -- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर थाना भटगांव पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में सफलता हासिल करते हुए चार किलो 180 ग्राम गांजा जब्त किया है। इस गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।

पुलिस को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधारारित कार्रवाई में आरोपी अनीश गुप्ता (39) पुत्र कपिल प्रसाद, निवासी बंशीपुर को उसके घर के आंगन से गांजा के साथ धर दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गांजा को दो डिब्बों में भरकर जमीन के नीचे छिपा रखा था।

इसनऑपरेशन का श्रेय डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में चल रहे अभियान को दिया गया है। थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में एएसआई नंदलाल सिंह, आरक्षक दिनेश ठाकुर, रजनीश पटेल, विनोद सिंह और महिला सैनिक सुशीला यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मामले में आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) की धारा 20बी और 29 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। पुलिस मामले की गहन जाँच कर रही है ताकि इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित