बैतूल , दिसंबर 23 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले की शाहपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज गांजा तस्करी के एक मामले में 18 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी भोपाल में छिपकर रह रहा था, जिसे पुलिस ने सटीक सूचना और लगातार प्रयासों के बाद गिरफ्तार किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 मई 2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस ने कुंडी टोल के पास एक सफेद रंग की हुंडई वरना कार क्रमांक MP 04 KC 3427 की जांच की थी। तलाशी के दौरान वाहन से 28 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया था। पुलिस की नाकाबंदी देखकर वाहन चालक कार को सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गया था। इस पर थाना शाहपुर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 210/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक विवेक जैन के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी शाहपुर मयंक जैन के नेतृत्व में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में शाहपुर पुलिस ने सोमवार को भोपाल से आरोपी सूरज यादव, निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, कोकता बायपास को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उप निरीक्षक नीरज खरे, आरक्षक धीरज काले तथा साइबर सेल बैतूल के आरक्षक दीपेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित