श्रीगंगानगर , अक्टूबर 10 -- अपनी मधुर और सुरीली ग़ज़ल गायकी से पूरी दुनिया को मंत्रमुग्ध करने वाले ग़ज़ल सम्राट जगजीतसिंह की 14वीं पुण्यतिथि पर राजस्थान में श्रीगंगानगर में शुक्रवार शाम उनके जन्मस्थल पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आरडी बर्मन फैंस क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक जयदीप बिहानी ने जगजीतसिंह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने श्रीगंगानगर को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित किया है। इस मौके पर श्री बिहानी ने शहर में 10 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक सभागार बनाने की घोषणा की, जिसका नामकरण जगजीतसिंह के नाम पर करने की भरसक कोशिश की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित