नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और लोकसभा में पूर्व नेता विपक्ष लोकसभा अधीर रंजन चौधरी को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने श्री गहलोत श्री बघेल और श्री चौधरी को तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

पार्टी ने वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के साथ ही बिहार में सभी जिलों के लिए जिला चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की है। सभी जिला पर्यवेक्षक अपने-अपने निर्धारित जिलों में चुनावी गतिविधियों की निगरानी करेंगे। स्थानीय उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे और पार्टी आलाकमान को जमीनी हकीकत से अवगत कराएंगे।

जिला चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए नेताओं में अविनाश पांडे, कमलेश्वर पटेल, हरीश चौधरी, काजी निज़ामुद्दीन, अजय कुमार लल्लू, भक्त चरण दास, अजय राय, शुभंकर सरकार, सतेज बंटी पाटिल, ईशा खान चौधरी, तनुज पुनिया, प्रदीप जैन आदित्य, अनिल चौधरी, अभिषेक दत्त, रामकिशन ओझा, सत्यनारायण पटेल, चेतन चौहान, बी. वी. श्रीनिवास, विक्रांत भूरिया, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, राधा कृष्ण किशोर, इरफ़ान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह, राणा गुरजीत, अशोक चांदना, विश्वजीत कदम, रामलाल जाट, जयसिंह अग्रवाल, रफीक खान, दिनेश गुज्जर, अभिमन्यु पुनिया, हिना कावरे, वीरेंद्र राठौड़, संजय कपूर, रोहित चौधरी, अमित सिहाग, विपिन वानखड़े, नीरज दीक्षित, प्रवीण पाठक, करण सिंह उचियाड़ा और अनिल चोपड़ा शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित