पटना , अक्टूबर 31 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर तीखा हमला बोलते हुए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जारी उनके संकल्प पत्र को को "झूठ का पुलिंदा" बताया।

श्री गहलोत एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजग का "संकल्प पत्र 2025" केवल 26 सेकंड में जारी कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में यह मीडियाकर्मियों के जीवन का सबसे छोटा संवाददाता सम्मेलन था।

कांग्रेस नेता ने घोषणापत्र जारी होने के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की औपचारिक उपस्थिति पर सवाल उठाए और कहा कि अगर नीतीश कुमार बिहार में राजग का नेतृत्व कर रहे हैं, तो उन्होंने खुद घोषणापत्र क्यों नहीं जारी किया? क्या वह लोगों का सामना करने या सवालों के जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं?श्री गहलोत ने राजग के दस्तावेज़ को झूठे वादे बताते हुए याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, कि प्रधानमंत्री ने चंपारण की एक बंद पड़ी चीनी मिल को पुनः शुरू करने का वादा किया था और कहा था कि अगली बार उसी चीनी मिल में बनी चीनी की चाय पियेंगे, लेकिन बाद में अपना वादा भूल गए।

कांग्रेस के नेता ने राजग सरकार पर पिछले दो दशकों में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि रोज़गार, औद्योगिक विकास, महिला सशक्तिकरण और किसान कल्याण से जुड़े राजग के वादे खोखले साबित हुए थे। उन्होंने कहा, "न्यूनतम समर्थन मूल्य के नाम पर किसानों को ठगा गया है, उद्योग धंधे नही होने के कारण युवा रोज़गार के लिए पलायन करते रहे हैं।

श्री गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा और उसके सहयोगी दल विकास के ज़रूरी मुद्दों की अनदेखी करते हुए "धर्म को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं"। उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन से 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने की माँग करते हुए कहा कि जनता को यह जानने का हक़ है कि 2005 के बाद किए गये वादे अब तक पूरे क्यों नहीं हुए।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने ज़ोर देकर कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कांग्रेस गठबंधन अपने घोषणापत्र में किए गए हर वादे को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिबद्धताएँ सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित नहीं रहेंगी और सभी वादों को कैबिनेट के आमने रखते हुए लागू किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित