जयपुर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने जयपुर के सवाई मान सिंह (एमएसएस) अस्पताल में आग लगने से हुए हादसे के पीड़ितों से मिलकर उन्हें हिम्मत बंधाई और कहा है कि पीड़ितों को न्याय के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन करना चाहिए।

श्री गहलोत ने सोमवार को पूर्वाह्न में एसएमएस अस्पताल पहुंचकर ट्रोमा सेंटर के आईसीयू में हुए हादसे की जानकारी ली। इस हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बंधाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है कि इन परिजनों में राज्य सरकार द्वारा इनके साथ किए गए व्यवहार के प्रति रोष है क्योंकि सरकार ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई है। परिजनों ने बताया कि उनसे अभी तक सरकार के किसी प्रतिनिधि ने बात नहीं की है।

श्री गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को संवेदनशीलता दिखाते हुए अविलंब परिजनों से बात करते हुए इन्हें संतुष्ट करना चाहिए एवं पीड़ितों को न्याय के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित