बारां , नवम्बर 07 -- राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा, पूर्व मंत्री एवं विधायक शांति कुमार धारीवाल शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के पक्ष में बारां जिले के अन्ता विधानसभा क्षेत्र में दो दिनों तक जन सम्पर्क करेंगे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने शुक्रवार को बताया कि आठ नवम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत एवं डोटासरा द्वारा अंता विधानसभा क्षेत्र के पलायथा, खजूरनाकलां, सोरखण्डकला, रायथल एवं मऊ गांवों में मतदाताओं से मिलेंगे। वहीं पूर्व मंत्री एवं विधायक शांति कुमार धारीवाल पलायथा, अन्ता शहर, बालाखेडा, पाटोन्दा, बालदडा एवं सीसवाली कस्बें में मतदाताओं के बीच जाकर कांग्रेस प्रत्याशी भाया के पक्ष में जनसम्पर्क करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित