नयी दिल्ली , जनवरी 05 -- तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गलत तरीके से बंगलादेश भेजी गईं महिला सुनाली खातून के बीरभूम के एक अस्पताल में बेटे के जन्म का स्वागत किया है। उन्होंने बच्चे के जन्म को मानवता, उम्मीद और इंसानियत की जीत का प्रतीक बताया।
श्री बनर्जी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा, "मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई और मैं सच में भावुक हूं कि सुनाली खातून ने बीरभूम के रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।"गौरतलब है कि उच्चत्तम न्यायालय ने पिछले साल तीन दिसंबर को गर्भवती खातून और उनके नौ साल के बच्चे को बंगलादेश से वापस लाने का आदेश दिया था। बंगलादेश उनके लिए एक विदेशी देश था और पुलिस की छापेमारी के दौरान दिल्ली की झुग्गी बस्ती से हिरासत में लिए जाने के बाद जून में उन्हें वहां भेज दिया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित