कोच्चि , दिसंबर 19 -- केरल में कोच्चि शहर के एक पुलिस स्टेशन में एक गर्भवती महिला पर हमला करने के आरोपों के बाद निलंबित किये गये पुलिस अधिकारी के.जी. प्रताप चंद्रन के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।
यह कार्रवाई घटना का वीडियो फुटेज सामने आने के बाद हुई है, जिससे लोगों में आक्रोश की भावना फैल गयी है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 20 जून, 2024 को हुई थी जब व्यवसायी बेंजो बेबी की पत्नी शैमोल (41) अपने पति को दो लोगों को गिरफ्तारी से बचाने के आरोप में हिरासत में लिये जाने के बाद एर्नाकुलम नॉर्थ पुलिस स्टेशन गयी थीं। परिवार का दावा है कि प्रताप चंद्रन ने श्रीमती शैमोल के गर्भवती होने की बात जानते हुए भी उन पर हमला किया।
कथित तौर पर वीडियो रिकॉर्डिंग में प्रताप चंद्रन श्रीमती शैमोल को पकड़ते और मारते हुए दिख रहे हैं, जिसमें दूसरे अधिकारी बीच-बचाव कर रहे हैं। श्रीमती शैमोल ने पुलिस के इस दावे को खारिज कर दिया है कि उन्होंने आक्रामक व्यवहार किया या अपने बच्चों को इसमें शामिल किया। उन्होंने कहा कि फुटेज उनके बयान को साबित करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित