फिरोजाबाद , दिसंबर 24 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिला के मटसेना थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई गर्मभवती महिला की मौत के मामले मृतका के पिता ने पति सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मटसेना क्षेत्र के लेखराजपुर निवासी प्रेम कुमार की पत्नी राधा (22) की करंट लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।राथा की शादी दो साल पहले हुयी थी। मृतका के पिता रतन सिंह ने राधा के पति प्रेम कुमार ससुर दलबीर सिंह सहित आठ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है और इस सिलसिले में उन्होंने मामला दर्ज कराया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित