जगदलपुर, अक्टूबर 13 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में खाट को स्ट्रेचर बनाकर गर्भवती महिला को अस्पताल तक पहुंचा देने की कोशिश में आखिरकार ग्रामीणों को सफलता नहीं मिली। तमाम प्रयासों के बावजूद इस लम्बे सफर के बाद रास्ते में ही महिला गर्भपात हो गया है।
इस दुखद का घटना का वीडियो कांग्रेस ने एक्स पर शेयर करके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और स्थानीय विधायक किरण देव की कड़ी आलोचना की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित