पौड़ी , जनवरी 09 -- उत्तराखंड में निर्वाचक नामावली के आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उप चुनाव अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों और अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में चुनाव आयोग की व्यवस्था के तहत बूथ स्तर एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति की स्थिति पर चर्चा की गयी। इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलए की भूमिका निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण और अद्यतन कार्य में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुछ राजनीतिक दलों द्वारा बीएलए-1 की नियुक्ति की जा चुकी है, जबकि बीएलए-2 की नियुक्ति सभी मतदेय स्थलों के लिए अभी पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर अब तक बीएलए-2 की नियुक्ति नहीं हुई है, वहां समय रहते प्रक्रिया पूरी कर बीएलए-2 की सूची एवं बीएलए फॉर्म आईडी-2 जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए, ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण की कार्यवाही निर्बाध रूप से आगे बढ़ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित