अलवर , नवम्बर 01 -- राजस्थान में अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में देहली से जयपुर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के एक कोच के पहिए से अचानक धुआं उठने से अफरातफरी मच गयी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग से गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया।
स्टेशन मास्टर राजेश मीणा ने बताया कि पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे खैरथल स्टेशन के पास किसी यात्री ने चेन खींच दी थी। ट्रेन को बार-बार रोकने के कारण पहिये पर घर्षण बढ़ गया, जिससे वह अत्यधिक गर्म हो गया और धुआं उठने लगा। इस दौरान ट्रेन को शिवाजी पार्क केबिन के पास रोका गया और पहिये की जांच की गयी। जांच के बाद स्थिति सामान्य पायी गयी और ट्रेन को अलवर से सुरक्षित रवाना कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और रेलवे कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई से किसी भी प्रकार की घटना हाेनेसे बचाव हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित