गांधीनगर , दिसंबर 09 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर गुजरात राज्य भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) द्वारा गांधीनगर में आयोजित समारोह में मंगलवार को कहा कि एसीबी किसी गरीब की सहायक होने का भाव उजागर करने के लिए कार्य करने वाला विभाग है।

श्री पटेल ने कहा कि हम जो कार्य करें या ड्यूटी निभाएं उससे आत्मसंतोष हो। ऐसी हमारी कर्तव्यनिष्ठा हो, ऐसा श्रेष्ठ वातावरण निर्मित करें, जिससे यह भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाना ही न पड़े। उन्होंने समारोह में एसीबी में उत्तम कार्य करने वाले लगभग 10 कर्मचारियों- अधिकारियों का सम्मान भी किया।

इतना ही नहीं रिश्वत मांगने वाले भ्रष्टाचारी अधिकारियों का पर्दाफाश कर एसीबी में उनके विरुद्ध आवाज उठा कर तथा शिकायत कर उन्हें गिरफ्तार करवाने वाले चार साहसी नागरिकों और भ्रष्टाचार के विरुद्ध सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत सतर्कता सप्ताह के दौरान आयोजित निबंध एवं वक्तव्य प्रतियोगिताओं के विजेता 12 छात्रों को प्रमाणपत्र भी इस अवसर पर प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'विकास भी, विरासत भी' का मंत्र हमें दिया है। हम दिन-प्रतिदिन विकास करते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं ही किया जा सकता। इस जीरो टोलरेंस की प्रतिबद्धता के साथ प्रधानमंत्री विकसित भारत के लिए कार्यरत हैं। हमें विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात बनाने में अग्रसर रहना है और इसके लिए आवश्यक है कि भ्रष्टाचार मुक्त गुजरात के निर्माण क लिए एसीबी कड़ाई से पेश आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित