रांची, 10अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह विभाग सीधे जनता की रसोई से जुड़ा हुआ है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डॉ. अंसारी ने आज साफ शब्दों में कहा - "अगर हमारी जनता को कष्ट होगा, तो मैं चैन से नहीं बैठूंगा।"डॉ. अंसारी ने कहा कि राज्य के लगभग 9 लाख गरीब परिवारों को पिछले 9 महीनों से चीनी नहीं मिल पा रही थी, *लेकिन अब सरकार ने निर्णय लिया है कि दिवाली से पहले हर गरीब परिवार की थाली में मिठास लौटेगी। उन्होंने कहा कि चीनी आपूर्तिकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं ताकि त्योहार के समय किसी को परेशानी न हो।
डॉ. अंसारी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की उदासीनता के कारण दाल की आपूर्ति में देरी हो रही है। कई बार पत्राचार के बावजूद केंद्र ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई है, ऊपर से राज्य का कोटा भी कम कर दिया गया है। इसके बावजूद राज्य सरकार ने खुद से दाल खरीद के लिए निविदा जारी कर दी है, ताकि जल्द हर लाभुक को दाल उपलब्ध कराई जा सके।
डॉ अंसारी ने बताया कि दिवाली से पहले हर अंत्योदय परिवार के घर धोती, साड़ी और लूंगी पहुंचा दी जाएगी। इस बार इन वस्त्रों के साथ गुरुजी की तस्वीर भी दी जाएगी, जो राज्य की परंपरा और सम्मान का प्रतीक है।
बैठक के दौरान एनएफएसए का डीएसडी एवं वितरण अक्टूबर माह में मिशन मोड में कराने का निर्देश ताकि त्योहारों के समय किसी को अनाज की कमी न हो।
चीनी आपूर्ति को लेकर सख्त आदेश, त्योहार से पहले सभी जिलों में सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए।
जिन पाँच जिलों में धोती,लुंगी,साड़ी वितरण में विलंब हुआ है, वहाँ गति बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
6,12,489 अपात्र राशन कार्डधारियों को हटाकर 7,92,545 नए योग्य लाभुकों को जोड़ा गया, जिससे पात्र परिवारों को अब लाभ मिलेगा।
प्रत्येक जिले में 100 गंभीर,असाध्य रोगियों के लिए विशेष कोटा सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया, ताकि उन्हें समय पर इलाज के लिए राहत मिल सके।
ई-पॉश मशीनों के उन्नयन हेतु अगले तीन माह में 4जी मशीनों की आपूर्ति और स्थापना का आदेश दिया गया।
गढ़वा के केतार गोदाम से चावल,खाद्यान्न की कथित गबन पर उपायुक्त गढ़वा से विस्तृत रिपोर्ट माँगी गई है जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
डॉ. अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार जनता के हित में लगातार काम कर रही है और हर गरीब के थाली तक भोजन, चीनी, दाल और वस्त्र पहुँचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि "केंद्र की उदासीनता के बावजूद हमारी सरकार गरीबों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है। आने वाले दिनों में जनता को इसका सकारात्मक परिणाम अवश्य दिखाई देगा।"बैठक में विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित