समस्तीपुर , दिसंबर 12 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) के पोलितब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने शुक्रवार को आरोप लगाया है कि प्रदेश में गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और सरकार ने यह कर्रवाई नही रोकी तो उनका दल इसके खिलाफ राज व्यापी आन्दोलन करेगा।

श्री झा ने आज समस्तीपुर मे भाकपा-माले जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रदेश में नई सरकार बनते ही दलितों एवं गरीबों पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया हैं और हज़ारों गरीब परिवारों को इस भीषण ठंढ में खुले आसमान में जीने के लिए छोड़ दिया गया है।

श्री भाकपा-माले नेता ने कहा कि उनकी पार्टी पूरे राज्य में इसका डटकर विरोध कर रही है। उन्होंने सरकार से बिहार में गरीबों के आवास की मुकम्मल व्यवस्था करने की मांग की।

इस अवसर पर भाकपा माले के जिला सचिव उमेश कुमार एवं राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित