रायपुर/गरियाबंद , नवंबर 07 -- छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के उदंती एरिया कमेटी से जुड़े सात नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। इनमें चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं जिनपर सरकार ने 37 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

रायपुर में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा के समक्ष इन सभी नक्सलियों ने अपने हथियार डाल दिए। सरेंडर करने वालों में एरिया कमांडर सुनील और सचिव एरिना भी शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा लुद्रों, विद्या, नंदिनी और मलेश पर 5-5 लाख तथा कांती पर 1 लाख रुपये का इनाम था।

आत्मसमर्पण के दौरान पुलिस को इनके पास से एक एसएलआर, तीन इंसास राइफल और एक सिंगल शॉट गन बरामद हुई है।

आईजी अमरेश मिश्रा ने इस सरेंडर को 'नक्सल मोर्चे पर निर्णायक सफलता' बताया और गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा की कार्ययोजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह उदंती एरिया कमेटी के लगभग समाप्त होने का संकेत है, जिससे नक्सली संगठन को गहरा झटका लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित