अम्बिकापुर, सितंबर 28 -- नवरात्र के मौके पर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में गरबा आयोजनों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। यू-ट्यूबर एल्विस यादव के कार्यक्रम के रद्द होने के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के प्रस्तावित गरबा कार्यक्रम का जमकर विरोध हो रहा है।

रविवार शाम को यादव समाज और हिंदू संगठनों से जुड़े लगभग 25-30 लोगों के एक समूह ने शहर के मुख्य घड़ी चौक पर पहुंचकर गोविंदा के कार्यक्रम के पोस्ट फाड़ दिए और उनमें आग लगाने का प्रयास किया। विरोधियों का आरोप है कि एल्विस यादव का कार्यक्रम राजनीतिक दबाव में रद्द किया गया, जबकि गोविंदा का आयोजन हो रहा है जो पक्षपातपूर्ण है।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के सामने एक ज्ञापन सौंपते हुए सोमवार को एक निजी होटल में होने वाले गोविंदा के इस कार्यक्रम को रोकने की मांग की।

विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि अगर एक कलाकार का कार्यक्रम धार्मिक भावनाओं के आधार पर रद्द किया जा सकता है, तो दूसरे के लिए भी यही मापदंड लागू होना चाहिए।

इस मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने भी अपनी राय रखते हुए कहा,"जब एल्विस यादव का कार्यक्रम धार्मिक भावनाओं को देखते हुए रद्द किया गया है, तो गोविंदा के भी कार्यक्रमों को रद्द करना चाहिए। गोविंदा के भी कई फिल्मी गाने ऐसे हैं जो अश्लीलता फैलाने से कम नहीं हैं।"यह लगातार दूसरा मामला है जब नवरात्रि के दौरान होने वाले एक सार्वजनिक गरबा कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसने शहर में धार्मिक आयोजनों और सांस्कृतिक मनोरंजन के बीच की सीमा रेखा पर एक नई बहस छेड़ दी है।

अब सभी की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं, कि वह गोविंदा के कार्यक्रम को होने देने का फैसला करता है या फिर विरोध के बाद इसे रद्द करने का आदेश देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित