खरगोन, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के भीकन गांव में गरबा समारोह के दौरान नृत्य करते समय 19 वर्षीय नवविवाहिता सोनम की अचानक मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनम अपने पति कृष्णपाल यादव के साथ गरबा पांडाल में "ओ ढोलना" गीत पर नृत्य कर रही थी। नृत्य के बीच अचानक वह मंच पर गिर गई। शुरू में लोग इसे मजाक समझते रहे, लेकिन जब वह नहीं उठी तो पति और परिजन उसे भीकनगांव अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सोनम की शादी मई माह में पलासी गांव निवासी कृष्णपाल यादव से हुई थी। परिवारजनों ने बताया कि यह उसका पहली बार सार्वजनिक गरबा नृत्य था। किसी प्रकार की आशंका न होने के चलते बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार कर दिया गया। भीकनगांव थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत ने बताया कि पुलिस को घटना की कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई, केवल सोशल मीडिया से जानकारी मिली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित