रायगढ़, सितंबर 27 -- नवरात्र के मौके पर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित एक गरबा कार्यक्रम में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक को गरबा में भाग लेते हुए पकड़ा, जिसके बाद मौके पर हंगामा हुआ। घटना के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।
बजरंग दल के सदस्यों का दावा है कि उन्होंने पहले ही प्रशासन और आयोजक समिति को ज्ञापन देकर सूचित किया था कि गरबा जैसे धार्मिक कार्यक्रमों में केवल हिंदू धर्म के लोगों को ही प्रवेश दिया जाना चाहिए।
संगठन के सदस्य सुनील तीर्थनी ने बताया,"हमने पहले ही स्पष्ट चेतावनी दी थी। यह कार्यक्रम धार्मिक महत्व रखता है, इसे सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।"घटना के बाद पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में लेकर मामले की जाँच शुरू की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित