गया जी , अक्टूबर 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गया जी महानगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी डॉ प्रेम कुमार ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन की प्रक्रिया सदर एसडीओ कार्यालय परिसर में पूरी की गई। इस दौरान भाजपा समर्थकों के उत्साह और नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।

डॉ प्रेम कुमार के नामांकन के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई भाजपा के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्यकर्ताओं ने डॉ प्रेम कुमार का फूल- मालाओं से भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, 'वे डॉ प्रेम कुमार की नामांकन प्रक्रिया में भाग लेने के लिये विशेष रूप से यहां आये हैं। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को जनसमर्थन मिलेगा और बिहार में एक बार फिर सुशासन की सरकार बनेगी।'उन्होंने कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गति लगातार तेज हुई है और बिहार भी इस विकास यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा बना है। हम आश्वस्त हैं कि आने वाले समय में यह विकास यात्रा और तेज होगी।'उल्लेखनीय है कि डॉ प्रेम कुमार गया जी सीट से कई बार विधायक रह चुके हैं और बिहार सरकार में विभिन्न मंत्री पदों पर भी कार्य कर चुके हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में उनकी गिनती होती है और गया जी क्षेत्र में उनका मजबूत जनाधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित