गया जी , अक्टूबर 13 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर गया जी जिले में नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत सोमवार से हो गई है।
नामांकन को लेकर जिले की 10 विधानसभा सीटों के लिये कुल 4 नामांकन केंद्र बनाये गये हैं। नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगी।
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गये हैं। जगह- जगह बैरिकेडिंग, पार्किंग स्थल निर्धारण और आदर्श आचार संहिता के पालन की निगरानी की जा रही है। पुलिस बल हर गतिविधि पर नजर रखे हुये है। उन्होंने चेतावनी दी कि नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
जिला प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, गया जी महानगर, बेलागंज, वजीरगंज और बोधगया विधानसभा क्षेत्रों के लिये नामांकन केंद्र गया जी शहर को बनाया गया है। अतरी विधानसभा का नामांकन केंद्र खिजरसराय अनुमंडल कार्यालय, टिकारी और गुरुआ विधानसभा क्षेत्र का नामांकन केंद्र टिकारी अनुमंडल कार्यालय और शेरघाटी, इमामगंज और बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन केंद्र शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय को बनाया गया है।
नामांकन के पहले ही दिन गया जी समाहरणालय और उसके आस- पास के इलाकों में बैरिकेडिंग और वन- वे ट्रैफिक व्यवस्था के कारण भारी जाम लग गया। कई घंटे तक आम नागरिक, स्कूली बच्चे और एम्बुलेंस तक जाम में फंसे रहे। इस पर जिलाधिकारी श्री शुभंकर ने कहा कि, 'पहला दिन होने के कारण व्यवस्था में कुछ दबाव रहा, लेकिन अगले दिनों से जाम की स्थिति ना बने इसके लिए सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।'प्रत्याशियों और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा प्रत्येक नामांकन स्थल पर सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है ताकि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित