गयाजी, सितंबर 25 -- बिहार में गया जी जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में गुरूवार को पांच किशोरों की नदी में डूबकर मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि केनी पुल के समीप रील बनाने के दौरान नौ लड़के नदी में डूबने लगे।। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी नौ लड़कों को नदी से बाहर निकाला और तुरंत बेलागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दो लड़कों को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि बेलागंज के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान पांच बच्चों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित