गया जी , अक्टूबर 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गया जी जिले के बेलागंज विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
उन्होंने डीआरडीए कार्यालय परिसर में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें फूल-मालायें पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया और समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की।
नामांकन के बाद विश्वनाथ कुमार सिंह ने कहा कि, 'वे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। विगत 20 वर्षों में सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की बजाये उन्हें बेरोजगार करने का काम किया है।'उन्होंने कहा कि, 'कई युवाओं की उम्र नौकरी की सीमा को पार कर चुकी है और अब उनके पास कोई अवसर नहीं है। ऐसे में अभिभावकों को यह सोचने की जरुरत है कि क्या वे अपने बच्चों के भविष्य को भी इसी दिशा में ले जाना चाहते हैं।'राजद प्रत्याशी श्री सिंह ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है, जो रोजगार और व्यापार को प्राथमिकता देगी। उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और वह विकास आधारित शासन चाहती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित