लखनऊ , नवंबर 5 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। योगी आज गयाजी जिले के वजीरगंज और सासाराम में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
योगी गयाजी में वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के भिंडस मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) समर्थित प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के लिए आम जनता से वोट मांगेंगे। पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में मतदाता मुख्यमंत्री योगी को सुनने आएंगे। करीब 20 हजार लोगों के आने की संभावना है।
योगी अपने भाषणों में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कानून-व्यवस्था, विकास और धार्मिक आस्था के मुद्दों को उठाने के लिए जाने जाते हैं। बिहार में उनकी सभाओं को लेकर खासकर युवा वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है । राजग प्रत्याशियों के समर्थन में योगी का यह दौरा चुनावी माहौल को और गर्म करेगा।
उनके अलावा लखनऊ से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बिहार के बांका और जमुई के गुरुआ व सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई विकास योजनाओं और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों को प्रमुखता से रखेंगे। वह मतदाताओं को राजग सरकार की उपलब्धियों और स्थिर सरकार की जरूरत पर जोर देंगे। राजनाथ सिंह की रैलियों को लेकर इन जिलों में व्यापक तैयारी की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित