सोनभद्र , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने डाक घर की धनराशि का गबन करके पुलिस को लूट की फर्जी सूचना देने के मामले में डाक कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को बताया की सुअरसोत डाक घर कर्मचारी वाजिद ने थाना रॉबर्ट्सगंज पर लिखित सूचना देते हुए बताया कि वह एक बैग में 1,80,000 रुपये तथा तीन रजिस्टर लेकर पोस्ट ऑफिस सुअरसोत खुर्द शाखा से दोपहर में पैदल आ रहा था। मरकरी पुल के पास पीछे से बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति आए और उसका बैग छीन लिया। प्रतिरोध करने पर उन्होंने धक्का देकर उसे गिरा दिया जिससे उसे चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया।

जांच में निरीक्षक डाकघर रॉबर्ट्सगंज उपमंडल अंजनी कुमार राय द्वारा सूचना दी गई कि सुअरसोत खुर्द डाकघर के कर्मचारी वाजिद , निवासी ग्राम चितोरा, पोस्ट मंडी खेरा, जनपद नूह (हरियाणा) द्वारा डाकघर की कुल 1,69,387 रुपये की धनराशि का गबन कर लिया गया है। धनराशि हड़पने के बाद उक्त कर्मचारी ने स्वयं को बचाने के उद्देश्य से लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को झूठी सूचना दीया है।

पुलिस टीम द्वारा जांच में उजागर हुआ की डाक कर्मी वाजिद ने योजनाबद्ध तरीके से सरकारी धनराशि का गबन किया है। गबन को छिपाने हेतु उसने लूट की झूठी सूचना तैयार कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास भी किया। डाक विभाग द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित