लखनऊ , अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने के निर्णय का राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने स्वागत किया है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने कहा कि लंबे समय से रालोद लगातार गन्ने के उचित मूल्य, भुगतान में पारदर्शिता और शर्करा उद्योग में सुधार की मांग करता रहा है। आज जब सरकार ने गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, तो यह किसानों के संघर्ष और उनके हक की दिशा में एक अहम उपलब्धि है।

श्री दुबे ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की किसान हितैषी सोच को दर्शाता है। रालोद पार्टी सदैव किसानों के अधिकारों की रक्षा और कृषि की मजबूती के लिए कार्यरत रही है, और इस निर्णय से निश्चित ही प्रदेश के करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित