हरिद्वार , नवंबर 30 -- उत्तराखंड सरकार के गन्ना मुख्य घोषित किए जाने पर भाजपा नेता खासे उत्साहित नजर आ रहे है। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा नेताओं ने इसे ऐतिहासिक बताया।

बता दे कि गन्ना मूल्य में 30 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब गन्ना मूल्य हुआ 405 रूपये प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि समस्त कृषक जिनके पास कृषि योग्य भूमि है, तथा अन्य किसी स्तर से कोई सरकारी पेंशन न पा रहें हो ऐसे पात्र किसान परिवारों के बैंक खातों में 6000 (रूपये छः हजार मात्र) प्रति वर्ष की धनराशि 2000 (दो हजार रूपये मात्र) की तीन समान किश्तों में डी0बी0टी0 के माध्यम से स्थानान्तरित किया जा रहा है। जिससे कृषक समय से खाद एवं बीज क्रय कर पायेगें तथा उन्हें साहूकारों अथवा अन्य हेतु निर्भर नहीं रहना होगा।

दायित्वधारी मंत्री सुनील सैनी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में 6400 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 'जीरो इनपुट' व रसायनमुक्त खेती की जाएगी और 8400 मेट्रिक टन रसायन मुक्त प्राकृतिक उत्पादों की पैदावार होगी।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी गन्ने का मूल्य बनाए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हमेशा किसानों के हितों के लिए निर्णय लेते रहे हैं और इस बार किसानों की मांगों को उन्होंने ध्यानपूर्वक सुना और किसने के गन्ने के मूल्य बढ़कर गन्ना किसानों को तोहफा दिया हैयही नहीं वह प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है उन्हें विश्वास है कि भविष्य में भी किसानों के हित में निर्णय लेने में सरकार इसी तरह आगे बढ़कर काम करती रहेगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित