लखनऊ , दिसम्बर 02 -- गन्ना विभाग में पिछले 36 वर्षों से गन्ना पर्यवेक्षकों की गन्ना विकास निरीक्षक के पद पर पदोन्नति न होने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की है।

परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भेज कर कहा कि विभाग में कार्यरत अनेक गन्ना पर्यवेक्षकों का पूरा सेवाकाल बीत चुका है, फिर भी पदोन्नति की प्रक्रिया अब तक आगे नहीं बढ़ी है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

अतुल मिश्रा ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा सभी विभागों को कई बार स्पष्ट शासनादेश जारी किए गए हैं कि कर्मचारियों की पदोन्नति समय पर की जाए। बावजूद इसके गन्ना विभाग ने इन निर्देशों की अनदेखी करते हुए डीपीसी नहीं कराई, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक और करियर संबंधी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी लगातार बैठकों में अधिकारियों को निर्देश देते रहे हैं कि कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसी क्रम में मुख्य सचिव ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को कर्मचारी संगठनों के साथ हर माह बैठक कर समस्याओं का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित