बैतूल , नवंबर 22 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सोहागपुर क्षेत्र में एक हृदयविदारक हादसे में स्कूल से घर लौट रही 6वीं कक्षा की एक छात्रा की गन्ने से भरी ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से मौत हो गई।

छात्रा अवनि खातरकर (13) कल देर शाम स्कूल से लौट रही थी, तभी ट्रॉली के बाहर निकले एंगल से टकराने पर उसके सीने और जबड़े में गंभीर चोटें आईं। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी।

यह हादसा सांपना गांव के पास हुआ, जहां अवनि अपनी दो सहेलियों के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। ट्रॉली पर क्षमता से अधिक गन्ना लदा हुआ था, जिससे उसका एंगल बाहर निकला हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित