बैतूल , दिसंबर 03 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के पश्चिम वन मंडल के चिचोली रेंज के रातामाटी खुर्द गांव में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद वन विभाग ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
ग्रामीणों द्वारा बाघ की हलचल देखे जाने की सूचना पर विभाग ने मौके का निरीक्षण किया, जहां किसान राजेश यादव के गन्ना खेत में बाघ के स्पष्ट पगमार्क मिले।
डीएफओ पश्चिम वन मंडल के निर्देश पर तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो दिन-रात संभावित क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही हैं। सोमवार और मंगलवार को भी लगातार सर्चिंग जारी रही।
आज सुबह राजेश यादव ने बताया कि बाघ की मौजूदगी उनके खेत में अभी भी महसूस हो रही है, जिससे गांव में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए रातामाटी खुर्द व आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को रात में खेतों की ओर न जाने की सलाह दी गई है। हालांकि किसानों की सिंचाई संबंधी मजबूरी के कारण उनमें दहशत के बीच सतर्कता बढ़ गई है।
वन विभाग के अनुसार, यह इलाका मेलघाट-सतपुड़ा टाइगर कॉरिडोर के अंतर्गत आता है, जहां हर वर्ष नवंबर-दिसंबर में बाघ का मूवमेंट देखा जाता है। अभी तक किसी भी शिकार की सूचना नहीं मिली है, जिससे विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि बाघ संभवतः गुजर रहा है और जल्द आगे बढ़ सकता है।
डीएफओ एल.के. वासनिक ने बताया कि ग्रामीणों की चिंता को देखते हुए 24 घंटे निगरानी जारी है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें भी लगाई जाएंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित