रुद्रपुर/नैनीताल, सितम्बर 25 -- उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर में सड़क बुनियादी ढाँचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में गुरुवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधम सिंह नगर जनपद के अंतर्गत गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वानी (एमडीएच-5) मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्दुनी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना कुल 19.900 किमी लंबाई में स्वीकृत की गई है, जिसकी लागत 5498.79 लाख रुपये है। परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को न केवल बेहतर सड़क सुविधाएँ प्राप्त होंगी बल्कि आर्थिक गतिविधियों, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि एवं पर्यटन क्षेत्र को भी अभूतपूर्व बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार का संकल्प है कि राज्य की सड़कें सुरक्षित, चौड़ी और सुगम हों। सड़क नेटवर्क मजबूत होने से गाँव-गाँव तक विकास की रफ्तार पहुँचेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि यह मार्ग तराई क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे सड़कों का नेटवर्क मजबूत हो रहा है। श्री धामी ने कहा कि क्षेत्रवासियों की यह माँग लम्बे समय से थी जिसे आज धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कई क्षेत्रों में विकास कार्य को निरन्तर आगे बढ़ा रही है। बहुत जल्द पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का शिलान्यास किया जाएगा। इसी के साथ किच्छा में सेटेलाईट एम्स का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने जहां एक ओर प्रदेश में सख्त धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानूनों को लागू किया है, वहीं लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी घृणित मानसिकताओं के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की है। लैंड जिहाद पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 9 हजार एकड़ से अधिक की सरकारी भूमि को लैंड जिहादियों से मुक्त कराया है। इसके साथ ही अवैध मदरसों को सील करने के साथ ही अवैध संरचनाओ को भी हटाया है।
श्री धामी ने कहा कि इतना ही नहीं, हाल ही में हमारी सरकार ने राज्य में नया कानून लागू कर मदरसा बोर्ड को भी समाप्त करने का निर्णय लिया है। अब राज्य में एक अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य के सभी अल्पसंख्यक समुदायों को शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर और उनके संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित किए जाएंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि सड़कें ही विकास की असली धुरी हैं। यह परियोजना क्षेत्र की जनता के जीवन में बड़ा परिवर्तन लेकर आएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित