बगीचा , अक्टूबर 04 -- छत्तीसगढ़ के जूरूडाड में गणेश विसर्जन के दौरान एक वाहन की चपेट में आने से घायल प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि का वितरण शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सीधे उनके घरों पर जाकर किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप, प्रशासनिक टीम ने कुल 32 लाख रुपये की राशि पीड़ितों को सौंपी है।

इस संबंध में तहसीलदार महेश्वर उईके ने जानकारी देते हुए कहा,"हमने मृतकों के परिवारों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया है। यह पूरी प्रक्रिया हमने पीड़ितों के निवास स्थान पर जाकर पूरी की है।"तहसीलदार के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश मिलते ही एक विशेष टीम गठित की गई थी। रिकॉर्ड समय में मुआवजा वितरण का कार्य पूरा किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित