देहरादून , अक्टूबर 08 -- उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को 18 विभिन्न राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत ग्रामीण एवं निम्न आय वर्ग की 300 स्कूली छात्राओं को साइकिल एवं स्कूल किट वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया।
किशनपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में "उम्मीद" एक पहल के अन्तर्गत, आर.बी.एल. बैंक के सहयोग से आयोजित इस समारोह में श्री जोशी ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे बड़ा माध्यम है और सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि "उम्मीद" जैसी पहल ग्रामीण परिवेश में रहने वाली बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि साइकिल न केवल एक यातायात साधन है, बल्कि यह आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की प्रतीक भी है।
कृषि मंत्री ने बालिकाओं से आह्वान किया कि वे पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करें और अपने सपनों को साकार कर, समाज में नई पहचान बनाएं। उन्होंने कहा कि आज दी जा रही साइकिलें उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक प्रेरक कदम हैं। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि हमारी बेटियाँ आगे बढ़ें और उत्तराखंड का नाम रोशन करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित