देहरादून , दिसम्बर 05 -- उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के हाथीबड़कला़ स्थित शक्ति कॉलोनी में 303.46 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत सीवरेज योजना का विधिवत शिलान्यास किया।

इस मौके पर श्री गणेश जोशी ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र के तेरह सौ से अधिक परिवारों को सीवरेज समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने इस परियोजना को लंबे समय से लंबित समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि स्थानीय निवासियों को सुविधाओं का लाभ जल्द मिल सके।

श्री जोशी ने कहा कि धामी सरकार ने यूसीसी, सख्त नकल कानून और धर्मांतरण कानून जैसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की आपदा आने पर मुख्यमंत्री और मंत्री खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हैं, जो सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि सरकार जनसुविधाओं को बेहतर बनाने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने किस दिशा में लगातार काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित