अल्मोड़ा , दिसम्बर 09 -- उत्तराखंड के कुमाऊं दौरे पर आए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को अल्मोड़ा के विकासखण्ड धौलादेवी स्थित ग्राम भगरतौला का दौरा किया।

श्री जोशी ने कृषकों के साथ संवाद किया तथा उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने कृषि मंत्री को बताया कि उद्यान विभाग के सहयोग से 100 से अधिक पॉलीहाउस में क्लस्टर आधारित कृषि की जा रही है, जिसमें शाक-सब्जियों की खेती हो रही है।

इससे स्थानीय किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई है और आजीविका मजबूत हुई है। इसके साथ ही उन्होंने सैम देवता समूह की लखपति दीदियों से भी वार्ता की और उनके प्रयासों की प्रशंसा की।

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्यायों के समाधान के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कृषि एवं उद्यानिकी से जड़ी योजनाओं को न्याय पंचायत स्तर तक पहुंचाने के लिए कैंप आयोजित किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर किसान तक समय पर बेहतर तकनीक, अनुदान और सुविधाएं पहुंचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित