नैनीताल , अक्टूबर 29 -- उत्तराखंड गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे रजत जयंती समारोह के दौरान, आगामी छह नवंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में वृहद 'सैनिक सम्मेलन' का आयोजन होगा, जिसमें नैनीताल, उधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों के पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य के सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और मंच और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित