नयी दिल्ली , नवंबर 11 -- कांग्रेस ने श्री गणेश गोदियाल को पार्टी की उत्तराखंड इकाई का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने श्री गोदियाल की नियुक्ति को मंजूरी दी है। श्री गोदियाल पूर्व में भी उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। श्री वेणुगोपाल ने बताया कि इसके साथ ही श्री प्रीतम सिंह को पार्टी की प्रचार समिति का अध्यक्ष और श्री हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। निवर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा को कांग्रेस कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित