नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह और उनकी पत्नी सरिता सिंह ने गणतंत्र दिवस शिविर में शामिल नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के 504 युवाओं की अपने आधिकारिक आवास पर गर्मजोशी के साथ मेजबानी की।
भारतीय वायु सेना प्रमुख के आधिकारिक आवास 'एयर हाउस' पर 'एट होम' नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल युवाओं के लिए यह दिन एक यादगार दिन बन गया। साथ ही, देश के इन भावी कर्णधारों को भारत की वायु शक्ति के नेतृत्व से रूबरू होने का मौका मिला।
गुजरात के एक कैडेट ने यूनीवार्ता के साथ बातचीत में अपनी खुशी को कुछ यूं व्यक्त किया, "मैं वायुसेना प्रमुख का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ। जब मुझे उनके घर जाने के लिए चुना गया, तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलना बहुत प्रेरणादायक है।" वहीं, ओडिशा के एक अन्य कैडेट ने बताया कि वह पिछले काफी समय से इस मुलाकात का इंतजार कर रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान युवा वायुसेना प्रमुख के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कतारों में लगे नजर आए। वायुसेना प्रमुख ने भी युवाओं के साथ खुशी-खुशी पोज दिए। युवाओं के लिए इस अवसर पर स्वादिष्ट भोजन का इंतजाम किया गया था।
एनसीसी के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल राम अवतार सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस शिविर में आने वाले सभी युवाओं को तीनों सेना प्रमुखों और प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित 'एट होम' कार्यक्रमों में जाने का अवसर दिया जाता है। यह शिविर का एक यादगार हिस्सा होता है जिसका कैडेट साल भर इंतजार करते हैं।
इससे पहले दिन में, एयर चीफ मार्शल ने दिल्ली कैंट स्थित एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा किया। उन्होंने थल सेना, नौसेना और वायु सेना की तीनों विंग्स के कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत 'गार्ड ऑफ ऑनर' का निरीक्षण किया। इसके बाद राजस्थान के पिलानी स्थित बिड़ला बालिका विद्यापीठ की छात्राओं द्वारा बैंड का प्रदर्शन भी आयोजित किया गया।
वायुसेना प्रमुख ने 17 एनसीसी निदेशालयों द्वारा विभिन्न सामाजिक विषयों पर तैयार किए गए 'फ्लैग एरिया' का भी निरीक्षण किया और 'हॉल ऑफ फेम' का दौरा किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित