हरिद्वार, जनवरी 26 -- 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरिद्वार पुलिस की उत्कृष्ट सेवाओं और विशिष्ट कार्यों को सम्मानित किया गया। फील्ड में सराहनीय प्रदर्शन, कर्तव्यनिष्ठा तथा आपदा के दौरान अद्वितीय योगदान के लिए हरिद्वार में तैनात 11 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क प्रदान की गई।

सेवा के आधार पर पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क 'गोल्ड' से पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद बलूनी को सम्मानित किया गया। वहीं प्रशस्ति डिस्क 'सिल्वर' (सेवा) से मुख्य आरक्षी पूर्ण सिंह रावत को सम्मान मिला।

विशिष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति डिस्क 'सिल्वर' पाने वालों में एसपी जितेंद्र चौधरी, एसपी निशा यादव, एसपी सिटी अभय कुमार, निरीक्षक शांति कुमार सहित आरक्षी दीप गौड़, राहुल आर्य और ललित मोहन बिष्ट शामिल हैं।

इसके अलावा हर्षिल व थराली में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान उत्कृष्ट एवं साहसिक कार्य करने पर अपर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार और निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को भी प्रशस्ति डिस्क 'सिल्वर' से सम्मानित किया गया।

एसएसपी प्रमेंद्र डो बाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर मिला यह सम्मान हरिद्वार पुलिस की सेवा भावना, अनुशासन और जनहित में किए जा रहे कार्यों की पहचान है। जो अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित