पटना , जनवरी 24 -- गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आम जनता का प्रवेश सुबह 7 बजे से गेट संख्या 5, 6 और 7 से होगा।
इस अवसर पर जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ, गोलघर, मंदिरी, बुद्धा कॉलोनी और इससे जुड़े मार्गों से आने वाले दर्शक गेट संख्या 5 और 6 से सुविधाजनक रूप से गांधी मैदान में प्रवेश कर सकेंगे। गेट संख्या 5 गांधी मैदान के उत्तरी हिस्से में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के सामने स्थित है, जबकि गेट संख्या 6 गांधी मैदान के उत्तर- पूर्वी कोने में कारगिल चौक के पास है।
वहीं बारी पथ, नाला रोड, ठाकुरबारी, बाकरगंज, एक्जीविशन रोड, फ्रेजर रोड, टीएन बनर्जी रोड, छज्जुबाग और आसपास के मार्गों से आने वाले लोग गांधी मैदान के पूर्वी हिस्से में उद्योग भवन के सामने स्थित गेट संख्या 7 से प्रवेश करेंगे।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित गेटों से ही प्रवेश करें और सुरक्षा जांच में सहयोग कर समारोह को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित बनाने में मदद करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित