चंडीगढ़ , जनवरी 26 -- 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में चंडीगढ़ के चीफ सेक्रेटरी एच. राजेश प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस मौके पर उन्होंने शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चंडीगढ़ देश के सबसे सुरक्षित और बेहतर प्रशासन वाले शहरों में अग्रणी बन चुका है। समारोह के दौरान उन्होंने घोषणा की कि शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 27 जनवरी को अवकाश रहेगा।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं बल्कि संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने और नागरिक कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और प्राचीन ग्रंथ हमें सत्य करुणा, सहिष्णुता और एकता का मार्ग दिखाते हैं।

यही मूल्य समाज को मजबूत और लोकतंत्र को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर, संविधान सभा के सदस्यों और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को स्मरण किया।

शहर की कानून व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि वर्ष 2025 में चंडीगढ़ पुलिस ने देश का सबसे तेज आपातकालीन रिस्पॉन्स टाइम दर्ज किया है, जो औसतन 5.6 मिनट रहा।

सड़क सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए 'सड़क सहयात्री सुरक्षित मार्ग सुरक्षित जीवन' योजना के तहत क्विक रिस्पॉन्स मोटरसाइकिलें तैनात की गई हैं। इसके अलावा मनीमाजरा और आईटी पार्क क्षेत्र में नए पुलिस थानों की स्थापना की जाएगी। शहर की निगरानी को और मजबूत करने के लिए करीब 2 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना है।

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की 100 प्रतिशत सुविधा पूरी हो चुकी है। शहर में 60 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत हैं। 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और गंभीर मरीजों के लिए घर पर इलाज की सुविधा शुरू की गई है। जीएमसीएच-32 में नया इमरजेंसी और ट्रॉमा ब्लॉक तैयार हो चुका है, जबकि मनीमाजरा और धनास में नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित