देहरादून , जनवरी 24 -- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में पुलिस की रैतिक परेड का शनिवार को रिहर्सल हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अजय सिंह ने रिहर्सल का निरीक्षण किया और उपस्थित जवानों को कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों की विधिवत जांच के भी निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत, एसएसपी ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर, समय से सभी व्यवस्थाये पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियो एवं महानुभाव के सम्मिलित होने के दृष्टिगत, उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम में आने वाले लोगों को जांच के उपरांत ही कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति देने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की ज्वलनशील सामग्री ले जाने की अनुमति न देने के लिए निर्देशित किया। साथ ही समारोह में आने वाले अथितिगणो, व्यक्तियो के वाहनों की पार्किंग पूर्व में चिन्हित किये गए पार्किंग स्थलों में ही कराने को निर्देशित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित