नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- गणतंत्र दिवस परेड, बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट के मुख्य समारोह के टिकटों की बिक्री सोमवार से छह स्थानों पर शुरू हो जायेगी। टिकट रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से भी सीधी खरीदी जा सकती है।
गणतंत्र दिवस की टिकट 100 और 20 रुपये, बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल 20 रुपये और बीटिंग रिट्रीट की टिकट 100 रुपये की होगीटिकट रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट आमंत्रण.एमओडी.गोव.इन से सीधे खरीदी जा सकती हैं। टिकटें आधार कार्ड, मतदाता पहचानपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट और केंद्र तथा राज्य सरकार इत्यादि द्वारा जारी पहचान पत्र जैसे मूल फोटो पहचान पत्र दिखाकर छह स्थानों पर स्थित बूथों और काउंटरों से भी खरीदी जा सकती हैं।
टिकट के साथ यह फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। टिकट निम्न स्थानोंसेना भवन (चार दिवारी के अंदर गेट नंबर 5 के पास), शास्त्री भवन (चारदीवारी के अंदर गेट नंबर 3 के पास), जंतर मंतर (मुख्य द्वार-चारदीवारी के अंदर)संसद भवन (स्वागत कक्ष), राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (डी ब्लॉक, गेट नंबर 3 के और 4 के पास) और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन (कॉन्कोर्स लेवल, गेट नंबर 8 के पास ) से पांच जनवरी से 14 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक खरीदे जा सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित