होशियारपुर , अक्टूबर 06 -- पंजाब में होशियारपुर जिले के गढ़शंकर थाना क्षेत्र के अड्डा बिनेवाल झुग्गियां के पास एक सीमेंट स्टोर पर सोमवार को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोलीबारी की। होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (जांच) मुकेश कुमार ने बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल पर आये और सीमेंट स्टोर की दुकान की ओर गोली चला दी। गोली पास में खड़ी एक ऑल्टो कार के साइड मिरर में लगी और हमलावर मौके से फरार हो गये। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ, तथा हमले के पीछे का वास्तविक मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के समय दुकान मालिक का भाई दुकान के अंदर बैठा था। गौरतलब है कि जनवरी 2025 में, सीमेंट स्टोर के मालिक के एक और भाई, जो गढ़शंकर में एक पेट्रोल पंप चलाते हैं, को रवि बलाचौरिया नाम के एक व्यक्ति ने धमकी भरा फोन किया था और कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। उस समय गढ़शंकर थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित